कोरबा के पिकनिक-स्पॉट पर 50 हाथियों का धमाका, 2 दिन पहले रौंद दी थीं फसलें
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में इन दिनों हाथियों का मेगा शो चल रहा है। झोलाघाट पिकनिक स्पॉट पर रविवार की शाम 50 हाथियों का विशाल दल पहुंचा, जिसमें एक दंतैल और कई छोटे-बड़े हाथी शामिल थे। पर्यटक पिकनिक मना ही रहे थे कि अचानक जंगल से गूंज उठी हाथियों की चिंघाड़ और मैदान में बेबी एलिफेंट की भाग-दौड़। यह नज़ारा देखते ही लोगों ने मोबाइल कैमरे ऑन कर दिए।
यह वही हाथियों का दल है जिसने 2 दिन पहले बाझीबन इलाके में 30 किसानों की फसलों को तबाह कर दिया था। ग्रामीण बताते हैं कि देर रात हाथियों की आवाज़ सुनते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई। बच्चे और बुज़ुर्ग तक घरों में कैद हो गए थे।
सुबह वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल ने मिलकर झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। DFO कुमार निशांत ने बताया कि यह दल कई महीनों से इलाके में घूम रहा है और हाथियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
विश्व हाथी दिवस (12 अगस्त) पर ऐतमा वन परिक्षेत्र के बुका पर्यटन स्थल में विशेष कार्यशाला हुई, जिसमें जंगली हाथियों से बचाव और सह-अस्तित्व पर चर्चा की गई। ड्रोन तकनीक से बच्चों को हाथियों के विचरण के तरीके भी दिखाए गए।
इस वक्त कोरबा जिले के कुडमुरा और पसरखेत परिक्षेत्र में करीब 30 और हाथी मौजूद हैं। कुल मिलाकर, जिले के 200 गांव हाथियों की हलचल से प्रभावित हैं।