समाचार
स्वतंत्रता दिवस आयोजन के लिए किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास
-परेड द्वारा मार्चपास्ट एवं सलामी
-रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
-सहायक कलेक्टर ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका
दुर्ग, 13 अगस्त 2025/जिला मुख्यालय में गरिमामय स्वतंत्रता दिवस आयोजन के लिए आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और एसएसपी श्री विजय अग्रवाल की मौजूदगी में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे ने पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। मंच पर मुख्य अतिथि के आगमन व ध्वजारोहण का अभ्यास के साथ ही कलेक्टर और एसएसपी के साथ परेड निरीक्षण, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, खुले आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर एडीएम श्री वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सीइओ श्री बीके दुबे, एडीशनल एसपी श्री सुखनंदन राठौर, एसडीएम श्री हरवंश सिंह मिरी, एसडीएम दुर्ग शहर श्री उत्तम ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आशीष भट्टाचार्य, तहसीलदार दुर्ग श्री प्रफुल्ल गुप्ता, जिला पर्यावरण अधिकारी सुश्री अनीता सावंत सहित पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।