आकाश दीप का खुलासा: “गंभीर भाई ने मुझ पर मुझसे भी ज़्यादा भरोसा किया”

Spread the love

इंग्लैंड दौरा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। बर्मिंघम टेस्ट में विकेट झटकने से लेकर ओवल में अहम समय पर अर्धशतक जमाने तक, उन्होंने भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। अब उन्होंने इस सफलता का श्रेय टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को दिया है।

पीटीआई से बातचीत में आकाश दीप ने बताया, “गंभीर भाई हमेशा कहते थे— ‘तुम्हें खुद नहीं पता कि तुम क्या कर सकते हो। देखो, मैं कह रहा हूँ, तुम कर सकते हो। बस समर्पण बनाए रखो।’ उनका जोश और भरोसा मेरे खेल में साफ नज़र आया। वो मेरी गेंदबाज़ी ही नहीं, बल्लेबाज़ी पर भी मुझसे ज्यादा भरोसा रखते हैं।”

शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ़
रोहित शर्मा के साथ डेब्यू और अब शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने के अनुभव पर आकाश दीप ने कहा, “गिल शानदार कप्तान हैं। आईपीएल में उनका कप्तानी अनुभव टेस्ट में भी काम आया। मैदान पर उनका शांत स्वभाव और ढेरों आइडियाज़ टीम के फैसलों को मज़बूत बनाते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि गिल का सहयोगी रवैया खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाता है— खासकर तब, जब खिलाड़ी मुश्किल दौर में हो।

इंग्लैंड की पिचों पर भारतीय लेंथ का कमाल
आकाश दीप के मुताबिक, इस बार इंग्लैंड के विकेट पारंपरिक अंग्रेज़ी पिचों से अलग थे— सीम और स्विंग कम, और बल्लेबाज़ों को रोकने के लिए फुल लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी पड़ी। “हमें हालात के हिसाब से रणनीति बदलनी पड़ी, और यही असली क्रिकेट है,” उन्होंने कहा।

नेट प्रैक्टिस में मैच की तैयारी
उन्होंने अपने विज़ुअलाइज़ेशन टैक्टिक्स के बारे में बताया— “मैं नेट्स पर यशस्वी को गेंदबाज़ी करता था, लेकिन दिमाग में मेरा टारगेट बेन डकेट या जो रूट जैसे बल्लेबाज़ होते थे।”

फिटनेस पर फोकस
पिछले दौरे में चोटों के चलते कुछ मैच मिस करने के बाद आकाश दीप अब फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं। 10 टेस्ट में 28 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज़ ने कहा कि चयन को लेकर कोई तय फ़ॉर्मेट नहीं है— “मेरा काम बस अच्छा प्रदर्शन करना और हर फ़ॉर्मेट के लिए तैयार रहना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *