रायपुर के रामसागर स्थित SBI शाखा में अज्ञात जालसाज ने खुद को बैंक का नियमित ग्राहक बताकर NEFT के ज़रिए 17.80 लाख रुपए ठग लिए। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है।
ठगी का तरीका
-
जालसाज ने खुद को कृष्णा बिल्डर्स के पार्टनर सुनील थापड़िया बताकर बैंक मैनेजर से संपर्क किया।
-
पूर्व मैनेजर के ज़रिए वर्तमान मैनेजर का नंबर हासिल किया।
-
WhatsApp पर बैंक डिटेल और नकली आवेदन भेजा।
-
मैनेजर ने बिना पुष्टि किए NEFT कर दिया।
-
रकम राजस्थान के सरफराज अंसारी के अकाउंट में ट्रांसफर हुई।
⚠ लापरवाही के पॉइंट्स
-
ट्रांसफर से पहले ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पुष्टि नहीं हुई।
-
WhatsApp से आए आवेदन को मान्य किया गया।
-
ग्राहक की मौजूदगी में ट्रांज़ैक्शन नहीं किया गया।
पुलिस की आशंका
-
जालसाज को पहले से ग्राहक और अकाउंट की पूरी जानकारी थी।
-
कॉलर ID और WhatsApp DP में असली ग्राहक का नाम व फोटो दिखाकर भरोसा जीता।