शिल्पा शेट्टी–राज कुंद्रा पर ₹60.4 करोड़ ठगी का आरोप

Spread the love

EOW ने दर्ज किया केस, बिजनेसमैन ने लगाया फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप

मामला क्या है?

  • शिकायतकर्ता दीपक कोठारी का आरोप: 2015-2023 के बीच कपल की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्रा. लि. में करोड़ों का निवेश किया।

  • पैसा बिज़नेस की बजाय निजी खर्चों में लगाया गया।

  • कंपनी लाइफस्टाइल प्रोडक्ट प्रमोशन और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म चलाती थी।

आरोपों का विवरण

  • शुरू में 12% ब्याज पर ₹75 करोड़ का लोन मांगा गया।

  • टैक्स बचाने के नाम पर इसे निवेश में बदला गया।

  • अप्रैल 2015: ₹31.9 करोड़ निवेश

  • सितंबर 2015: ₹28.53 करोड़ अतिरिक्त निवेश

  • 2016: शिल्पा ने पर्सनल गारंटी दी, फिर डायरेक्टर पद छोड़ दिया।

  • 2017: कंपनी दिवालिया, एग्रीमेंट का भुगतान नहीं हुआ।

जांच की स्थिति

  • जुहू पुलिस से मामला EOW को ट्रांसफर (क्योंकि राशि ₹10 करोड़ से अधिक)।

  • FIR दर्ज, जांच जारी; आगे की जानकारी जांच के बाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *