बिहार के लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी! शिक्षा विभाग ने फिजिक्स वाला सहित 5 प्रमुख संस्थाओं के साथ समझौता कर मुफ्त कोचिंग और स्किल ट्रेनिंग शुरू करने का ऐलान किया।
मुख्य पहल
-
फिजिक्स वाला (PW):
-
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों को JEE-NEET की फ्री कोचिंग।
-
डिजिटल क्लास, मॉक टेस्ट, AI-बेस्ड डाउट सॉल्वर, ऐप एक्सेस, और 9वीं से 12वीं तक प्रगति की मॉनिटरिंग।
-
-
भारत इनोवेशन ग्लोबल:
-
8वीं कक्षा के छात्रों के लिए NMMS परीक्षा की 2 साल की तैयारी।
-
हिंग्लिश कंटेंट, लाइव/रिकॉर्डेड क्लास और मॉक टेस्ट।
-
-
फ्रीडम एडु:
-
सरकारी स्कूलों में इंग्लिश रीडिंग, स्पीकिंग और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग पर फोकस।
-
-
गोइंग टू स्कूल फंड:
-
7वीं से 12वीं के लिए लाइफ स्किल्स और एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स।
-
स्टोरी-बेस्ड एक्टिविटी + डिजिटल प्रोजेक्ट वर्क।
-
-
SGBS उन्नति फाउंडेशन:
-
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए जॉब-ओरिएंटेड ट्रेनिंग (30 दिन क्लासरूम + 600+ वीडियो & क्विज़)
-
70% प्रतिभागियों को रोजगार/स्वरोजगार/हायर एजुकेशन से जोड़ने का लक्ष्य।
-
सरकार का विज़न
-
बजट का 20% से अधिक शिक्षा के लिए आवंटित।
-
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए अवसर बढ़ाना।
-
हर कार्यक्रम की रेगुलर मॉनिटरिंग + रिजल्ट-बेस्ड इवैल्यूएशन।