दुर्ग, 14 अगस्त 2025/ संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र की कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री राठौर ने शहर में सुचारू कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने दुर्ग-भिलाई क्षेत्र की कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और प्रमुख चौक-चौराहों की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाई जा सके। संभागायुक्त ने आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता जताते हुए उन्हें नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पशुओं के कारण सड़क दुर्घटना और घायल मवेशियों की उपचार हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा को मोबाईल युनिट में पशु चिकित्सक की रोस्टरवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। साथ ही गौ-धाम के बीमार पशुओं पर भी मोबाईल यूनिट को ध्यान देने कहा। शहरों के चौक-चौराहों एवं अव्यवस्थित बाजार के अतिक्रमण हटाने राजस्व, नगर निगम और पुलिस विभाग को संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करने और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के लिए भी कहा। उन्होंने समाज में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए उचित कार्रवाई, जनजागरूकता और सुधारात्मक उपायों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। ई-साक्ष्य और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीकी प्रणालियों के सुचारू संचालन की समीक्षा भी की, ताकि प्रशासनिक और न्यायिक कार्यों को गति मिल सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा के आयुक्त, अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग, भिलाई-छावनी एवं भिलाई चरोदा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग तथा भिलाई, क्षेत्रीय अधिकारी छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल दुर्ग, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें दुर्ग, उप संचालक समाज कल्याण विभाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।