-राज्य के विभिन्न 25 बुनकर संस्थाएं ले रही है भाग, उपभोक्ताओं को मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट
दुर्ग, 14 अगस्त 2025/ राज्य के बुनकरों द्वारा हाथकरघों पर उत्पादित कलात्मक वस्त्रों के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग के सौजन्य से सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय दुर्ग द्वारा अग्रसेन भवन स्टेशन रोड दुर्ग में 19 अगस्त 2025 तक कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर पालिका निगम दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार के द्वारा किया गया। जिला हथकरघा कार्यालय के सहायक संचालक से मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी में जांजगीर चांपा, सक्ति, चन्द्रपुर, बलौदाबाजार-बिलाईगढ, धमतरी, रायगढ़ खैरागढ़, दुर्ग आदि जिले की 25 बुनकर संस्थाओ द्वारा भाग लिया गया है। यहां बुनकरों द्वारा हाथकरघो पर उत्पादित कलात्मक वस्त्र जैसे कोसा शर्टिंग, साड़ियां, साल, दुपट्टा, जाकेट, ड्रेस मटेरियल एवं कॉटन बेडशीट, पीलो कव्हर, टावेल, गमछा आदि वस्त्रों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जा रहा है तथा उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत छूट का लाभ भी दिया जा रहा है। बुनकरों के कला कौशल को प्रोत्साहित करने दुर्ग-भिलाई के निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है।