स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के युवाओं को मिला बड़ा तोहफ़ा—CM नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी की परीक्षा फीस में ऐतिहासिक कटौती का एलान कर दिया।
नया नियम:
-
Prelims (PT) परीक्षा: सिर्फ ₹100
-
Mains परीक्षा: बिल्कुल फ्री
-
लागू सभी आयोगों पर—BPSC, BSSC, BTSC, बिहार पुलिस, केंद्रीय सिपाही चयन परिषद और बाकी
फायदा किसे?
गांव के छात्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधा लाभ।
पहले अलग-अलग आयोगों की फीस अलग, अब एक समान—कम खर्च, ज्यादा मौके।
CM नीतीश का कहना:
“युवाओं को सरकारी नौकरी में ज्यादा अवसर और बेहतर भविष्य देंगे। फीस घटाकर बाधा हटाई, अब दौड़ सिर्फ टैलेंट की होगी।”
मतलब साफ:
अब बिहार के उम्मीदवार ‘महंगी फीस’ के बोझ से आज़ाद होकर, सरकारी नौकरी के सपने को और नजदीक से पकड़ पाएंगे।