बिहार के युवाओं को ‘महंगी फीस’ से आज़ादी, अब सरकारी नौकरी के फॉर्म भरना हुआ सस्ता!

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के युवाओं को मिला बड़ा तोहफ़ा—CM नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी की परीक्षा फीस में ऐतिहासिक कटौती का एलान कर दिया।

नया नियम:

  • Prelims (PT) परीक्षा: सिर्फ ₹100

  • Mains परीक्षा: बिल्कुल फ्री

  • लागू सभी आयोगों पर—BPSC, BSSC, BTSC, बिहार पुलिस, केंद्रीय सिपाही चयन परिषद और बाकी

फायदा किसे?
गांव के छात्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधा लाभ।
पहले अलग-अलग आयोगों की फीस अलग, अब एक समान—कम खर्च, ज्यादा मौके।

CM नीतीश का कहना:
“युवाओं को सरकारी नौकरी में ज्यादा अवसर और बेहतर भविष्य देंगे। फीस घटाकर बाधा हटाई, अब दौड़ सिर्फ टैलेंट की होगी।”

मतलब साफ:
अब बिहार के उम्मीदवार ‘महंगी फीस’ के बोझ से आज़ाद होकर, सरकारी नौकरी के सपने को और नजदीक से पकड़ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *