79वां स्वतंत्रता दिवस: लालकिले पर इतिहास, आसमान से पुष्पवर्षा, और मां की याद का तोहफ़ा

Spread the love
  • 12वीं बार लालकिले से संबोधन: पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के 79वें पर्व पर चौथी बार केसरिया पगड़ी पहनकर 103 मिनट का अपना सबसे लंबा भाषण दिया।

  • ऑपरेशन सिंदूर का गौरव: ज्ञानपथ पर फूल बरसाने वाले MI-17 हेलिकॉप्टर पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लहराया।

  • दिल छू लेने वाला पल: भाषण के बाद पीएम बच्चों के बीच पहुंचे, हाथ मिलाए… तभी एक दर्शक ने उन्हें मां के साथ वाली तस्वीर का फ्रेम गिफ्ट किया।

  • बारिश में जश्न: दिल्ली में लगातार बारिश के बीच मंत्री और लोग पॉलिथीन में लिपटे भी नज़र आए, लेकिन देशभक्ति का जोश बरकरार रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *