Election2023

Spread the love

पाटन में सांसद विजय बघेल को मिल रहा है जबरदस्त जन समर्थन ! चर्चा में है नकली वर्मी कंपोस्ट से लेकर पीएम आवास का मुद्दा…!

छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक चर्चित विधानसभा सीट पाटन में भाजपा प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल को स्थानीय जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है ! उनका सीधा मुकाबला सीएम भूपेश बघेल से होने के कारण की चर्चा न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश भर में है !
जामगांव आर में 25 अक्टूबर को अपने चुनाव कार्यालय उद्घाटन करते हुए राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार को अनेक मुद्दों पर जमकर घेरा ! उन्होंने इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भाजपा के जिला,मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की मौजुदगी में भूपेश सरकार के विरुद्ध बीते आरोप लगाया कि, पांच सालों में लाखों गरीबों का आवास छीनने का पाप किया है अब वोट लेने के लिये 17 लाख आवास देने और कर्जमाफी का झुनझुना पकड़ा रही है लेकिन मतदाता अब इनके बहकावे में नही आएगी ! 2 रु में गोबर खरीद कर किसानों को 10 रु में अमानक वर्मी कंपोस्ट खरीदने को मजबूर करने वाली और गोबर में भी घोटाले करने वाली इस भ्रस्टाचारी सरकार की विदाई तय है ! श्री बघेल ने सवालिया लहजे में पूछा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले मुख्यमंत्री बताएँ उनके खुद के क्षेत्र में दक्षिण पाटन का केंद्रबिंदु जामगांव आर को अब तक ब्लॉक बनाने की पहल क्यों नही हुई,जामगांव आर जैसे उपतहसील में मुख्यमंत्री के रहते स्वास्थ्य केंद्र तक नसीब नही हुआ ऐसे लोगों को अब यहां की जनता जवाब देने का मन बना चुकी है ! मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ में कमल खिलाने सभी प्राणपण से जुट जाएं,चुनाव संचालक लेखराम साहू,जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने भी भाजपाइयों को चुनावी जीत के मंत्र देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनता तक पहुंच रही लोक कल्याणकारी योजनाओं,भाजपा प्रत्याशी की ईमानदार,जुझारू छबि को लेकर कार्यकर्ता चुनावी समर में पुरुषार्थ दिखाएं तो हमारी बड़ी जीत तय है,इसके पूर्व मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू स्वागत भाषण देते हुए दक्षिण मंडल सभी 62 बूथों में संगठन और चुनाव कार्य को पूरी ऊर्जा से गति देने दायितधारी कार्यकर्ताओं से अपील किया !
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष शरद बघेल,पं जागेश्वर शुक्ला,मंडल अध्यक्ष द्वय खेमलाल साहू,लोकमणि चन्द्राकर,जिपंस हर्षा चंद्राकर,संयोजक दिलीप साहू,राकेश पांडे,भाजयुमो नेता उपकार चंद्राकर,दिव्या कलिहारी,कन्हैया लाल साहू नरेश केला,राजेश चंद्राकर,राजा पाठक,रूपसिंह सिन्हा,योगेश निक्की भाले,अभय ठाकुरआदि मंचासीन रहे,कार्यक्रम का संचालन मनीष चंद्राकर तथा आभार खेमलाल देशलहरे ने किया ! इस दौरान नारद साहू,भगवान सिंह चंद्राकर,तेजेन्द्र पिपरिया, मेघनाथ सगरवंशी,नेतराम निषादडॉ राजेश बंछोर,मनीष जैन,कमलेश साहू,सुरेंद्र साहू,द्रोण चंद्राकर,टेसराम साहू,रामसिंह बंसोड़,जीवधन साहू,निर्मल जैन,बाबा वर्मा,डॉ हिमांचल साहू,प्राणनाथ साहू,विष्णु साहू,महेश गंजीर, अनूप चंद्राकर,संजय चंद्राकर,योगेश साहू,संपत साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *