रायगढ़, छत्तीसगढ़ | 14 से 18 अगस्त
रायगढ़ शहर और आसपास के गांवों में जनमाष्टमी व झूला उत्सव का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं।
कहां-कहां रोक होगी?
14 अगस्त से 18 अगस्त तक छह प्रमुख स्थानों पर चार पहिया, दो पहिया और ऑटो वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा:
-
गद्दी चौक
-
सुभाष चौक
-
सारंगढ़ चौक
-
ओवर ब्रिज (गोगाराईस मिल)
-
कोष्टापारा तिराहा
-
सिल्वर पैलेस तिराहा
डायवर्जन प्लान
-
रेलवे स्टेशन → चक्रधरनगर
यातायात सुभाष चौक होते हुए गद्दी चौक से डायवर्ट होकर चांदनी चौक या सर्किट हाउस के रास्ते चक्रधरनगर पहुंच सकेगी। -
चक्रधरनगर → रेलवे स्टेशन
यातायात शहीद चौक से सारंगढ़ चौक, फिर मालधक्का रोड होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएगी।
पार्किंग स्थल तय
भीड़ को नियंत्रित करने और मुख्य सड़कों को खाली रखने के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग पॉइंट बनाए गए हैं:
-
मिनी स्टेडियम — चक्रधरनगर की ओर से आने वाले वाहन
-
रामलीला मैदान — केवड़ाबाड़ी की ओर से आने वाले वाहन
-
नटवर स्कूल — कोतरारोड मार्ग से आने वाले वाहन
-
पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड — सारंगढ़-चंद्रपुर मार्ग से आने वाले वाहन
-
गांधी गंज — शहर के स्थानीय लोगों के वाहनों के लिए
यातायात पुलिस की अपील
ट्रैफिक विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे तय रूट का पालन करें, नो-पार्किंग ज़ोन में वाहन न खड़ा करें और पैदल यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखें।