मुंबई | सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल होने के बाद सफाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, लेकिन वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि एक पुराना इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु को लेकर कुछ ऐसे कमेंट्स किए थे, जो अब यूज़र्स को आपत्तिजनक लग रहे हैं। आलोचना बढ़ने पर मृणाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दिल से माफी मांगी है।
मृणाल का माफीनामा
गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मृणाल ने लिखा —
“19 साल की उम्र में मैंने कई बेवकूफी भरी बातें की थीं। तब मुझे यह समझ नहीं थी कि मेरे शब्द किसी को चोट पहुंचा सकते हैं। मेरा कभी भी किसी की बॉडी शेमिंग करने का इरादा नहीं था। इंटरव्यू में किया गया हल्का-फुल्का मजाक शायद हद से आगे चला गया। काश मैंने अपने शब्दों का चुनाव अलग किया होता।”
उन्होंने आगे कहा —
“समय के साथ मैंने सीखा है कि सुंदरता हर रूप में होती है, और आज मैं इसे सच में मानती हूं।”
क्यों वायरल हुआ वीडियो?
यह वीडियो उस वक्त का है जब मृणाल टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में थीं। एक इंटरव्यू में को-स्टार अरजीत तनेजा ने उन्हें हेडस्टैंड करने का टास्क दिया। जवाब में मृणाल ने कहा —
“क्या तुम ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना हो, जिसके मसल्स हों?”
जब अरजीत ने कहा कि वो किसी टोन्ड लड़की से शादी करेंगे, मृणाल ने मजाक में कहा —
“जाओ बिपाशा से शादी कर लो।”
और फिर जोड़ा —
“मैं बिपाशा से लाख गुना अच्छी हूं, ओके।”
सोशल मीडिया रिएक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद यूज़र्स ने मृणाल को घेर लिया।
-
एक यूजर ने लिखा — “खुद को बिपाशा से कंपेयर मत करो, शर्म आनी चाहिए।”
-
दूसरे ने कहा — “कॉन्फिडेंट होना अच्छी बात है, लेकिन इतना भी नहीं।”
बिपाशा बसु — फिटनेस और ग्लैमर की पहचान
बिपाशा बसु हमेशा से बॉलीवुड की फिटनेस आइकन मानी जाती हैं। उनके वर्कआउट वीडियोज़ और हेल्दी लाइफस्टाइल लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। ऐसे में उनका नाम लेकर की गई कोई भी टिप्पणी फैंस को तुरंत नोटिस हो जाती है।