लालकिले से PM मोदी के 4 मेगा ऐलान – युवाओं, व्यापारियों और सुरक्षा के लिए बड़ा पैकेज

Spread the love

79वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से PM नरेंद्र मोदी ने 103 मिनट के भाषण में 2047 तक के विकसित भारत का रोडमैप पेश किया। भाषण में युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े 4 बड़े ऐलान किए गए।


1. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

  • निजी सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सीधी सहायता

  • 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलने का लक्ष्य


2. हाईपावर्ड डेमोग्राफी मिशन

  • घुसपैठ रोकने और सीमाओं की सुरक्षा मजबूत करने के लिए विशेष मिशन

  • एडवांस टेक्नोलॉजी और डाटा-ड्रिवन निगरानी पर जोर


3. सुदर्शन चक्र मिशन

  • स्वदेशी, प्रिसिजन-बेस्ड डिफेंस सिस्टम

  • दुश्मन के ड्रोन और मिसाइल अटैक को रोककर बैकहिट करने की क्षमता


4. GST रिफॉर्म – दिवाली डबल तोहफा

  • न्यू जनरेशन GST बदलाव का ऐलान

  • बिजनेस प्रोसेस आसान, टैक्स बोझ कम करने पर फोकस


भाषण के अहम पॉइंट्स

  • एक देश, एक संविधान: धारा 370 हटाने की उपलब्धि दोहराई

  • ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों पर सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक जारी

  • सिंधु जल समझौता: मौजूदा स्वरूप अस्वीकार, भारत के जल-अधिकार पर जोर

  • मेड इन इंडिया चिप: साल के अंत तक सेमीकंडक्टर उत्पादन शुरू

  • हाईटेक रक्षा कवच: 2035 तक सभी सामरिक ठिकानों पर टेक्नोलॉजी शील्ड

  • ग्रीन एनर्जी मिशन: 2047 तक परमाणु ऊर्जा 10 गुना, ग्रीन हाइड्रोजन निवेश में तेजी

  • नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी: 3 करोड़ महिलाओं का लक्ष्य, अब तक 2 करोड़ लखपति


मैसेज साफ है: 2047 का सपना – सशक्त युवा, सुरक्षित सीमाएं, हाईटेक रक्षा और आर्थिक आत्मनिर्भरता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *