भिलाई इस्पात संयंत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Spread the love

निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने किया ध्वजारोहण

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेनगेट परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य ध्वजारोहण समारोह में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी (सीआईएसएफ) आईपीएस श्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी श्री महापात्र द्वारा आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़कर शांति एवं भाईचारे का संदेश दिया गया।  

संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व देश के वीर सैनिकों को नमन करते हुए भिलाई बिरादरी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। समारोह में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की औद्योगिक प्रगति में भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमिका आधारस्तंभ रही है। उत्पादन-विषयक उपलब्धियां साझा करते हुए श्री महापात्र ने पिछले वर्ष संयंत्र द्वारा उत्पादन और प्रदर्शन के क्षेत्र में अर्जित अभूतपूर्व उपलब्धियों व वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में हॉट मेटल, क्रूड स्टील, रेल एवं सेलेबल स्टील उत्पादन के साथ-साथ ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता के नए रिकॉर्डों को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने चिनाब रेलवे ब्रिज आदि राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं में भिलाई इस्पात संयंत्र के योगदानों का उल्लेख किया।

संयंत्र की विस्तार योजना की जानकारी देते हुए श्री महापात्र ने कहा कि भविष्य में हॉट मेटल उत्पादन क्षमता 7.22 एमटीपीए से बढ़ाकर 10.5 एमटीपीए की जाएगी। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता और पर्यावरणीय लक्ष्यों का वर्णन करते हुए श्री महापात्र ने बताया कि संयंत्र में डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन और एआई आधारित परियोजनाएँ भी लागू की जा रही हैं तथा सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से संयंत्र द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास में सतत योगदान किया जा रहा है। अंत में, उन्होंने 3पी-‘पीपल, प्लांट एवं प्रॉफिटेबिलिटी’ के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और सभी हितधारकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रवींद्रनाथ एम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त इस समारोह में ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए) श्री परविंदर सिंह एवं अन्य श्रमिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अन्य उच्च अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कार्मिकगण भी समारोह में शामिल हुए।     

कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वजारोहण के पश्चात निदेशक प्रभारी तथा डीआईजी (सीआईएसएफ) ने परेड का निरीक्षण किया और सीआईएसएफ जवानों, महिला सीआईएसएफ जवानों, फायर ब्रिगेड जवानों, भिलाई विद्यालय के एयर विंग एंड आर्मी विंग के कैडेट छात्र-छात्राएं तथा एसएसएस-7 के गर्ल्स स्काउट की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। इस कड़ी में सेक्टर-07 स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। अंत में गणमान्य अतिथियों ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय कर उनका सम्मान किया।   

संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय में ध्वजारोहण 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिलाई महिला समाज की पदाधिकारियों द्वारा प्रातः 10ः30 बजे, सेक्टर-9 स्थित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र तथा कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रवींद्रनाथ एम सहित सभी कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, भिलाई महिला समाज की पदाधिकारीगण व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे। इसी क्रम में भिलाई महिला समाज की सदस्यों द्वारा मुख्य चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की गतिविधियों पर निर्मित कुछ लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिसकी निदेशक प्रभारी ने प्रशंसा की व उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि जेएलएन चिकित्सालय द्वारा किसी भी परिस्थिति में चिकित्सा संबंधित कार्यों में निर्णय लेने में अनावश्यक विलम्ब नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि डीएनबी चिकित्सकों की उपस्थिति से चिकित्सालय की सेवाओं में वृद्धि सुनिश्चित हुई है।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस पर संध्याकाल 7ः30 बजे सिविक सेंटर स्थित, महात्मा गाँधी कलामंदिर में अंतरविभागीय संयंत्रकर्मी विजेता कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (ऑर्केस्ट्रा) की प्रस्तुति दी जाएंगी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयंत्र के प्रमुख स्थानों पर भी संयंत्र के कार्यपालक निदेशक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय द्वारा, रिफैक्ट्री स्टोर्स में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम द्वारा, एचआरडी सेंटर में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर द्वारा, नगर सेवाएं विभाग में कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी द्वारा, संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार द्वारा एवं सी.ई.जेड कॉम्प्लेक्स में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न किया गया। साथ ही संयंत्र के अन्य सभी विभागों में विभागप्रमुखों द्वारा, इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्षों द्वारा तथा विद्यालयों में विद्यालय प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही संयंत्र के सीएसआर, जनसंपर्क विभाग तथा सियान सदन सहित अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण किया गया।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *