दुर्ग, 15 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे व जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गया गया।
अध्यक्ष श्रीमती बंजारे ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए सभी नागरिकों से एकजुट होकर जिले की प्रगति में सहयोग देने का आव्हान किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने कहा कि आज के दिन का बड़ा ऐतिहासिक महत्व है। इस दिन की याद आते ही शहीदों के प्रति श्रद्धा से मस्तक अपने आप झुक जाते हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अभियान के परिकल्पना सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है।