नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी: 19 लाख के ईनामी 4 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने डाले हथियार

Spread the love

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में डीवीएस मेंबर दीपक मंडावी समेत 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में दो पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं। समर्पित नक्सलियों में दीपक मंडावी के सहयोगी कैलाश, रानिता और सुजाता भी शामिल हैं। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और नक्सल ऑपरेशन अंकित गर्ग ने बताया कि, ये सभी सुकमा बीजापुर के रहने वाले है। नक्सलियों के पास से डंप किये 16 लाख 50 हजार कैश व हथियार बरामद। 1 ग्रेनेड, 7 बीजीए लांचर, डेटोनेटर, वर्दी, लेपटॉप, कारतूस बरामद किया गया है। जवानों नुकसान पहचाने की नक्सलियों की प्लानिंग थी। इसको लेकर इलाके में हाई अलर्ट जारी है और सर्चिंग अब अभी जारी है। जिला पुलिस, 162 बटालियन सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्यवाही की है।

दंतेवाड़ा में 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। अब तक इस अभियान में 991 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 50-50 रूपये ईनाम घोषित था। जिला प्रशासन की तरफ से नक्सल मार्ग में भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 2 ईनामी नक्सलियों समेत 7 माओवादियों ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित माओवादी जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी और दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य के पद पर थे। दोनों पर 50-50 रूपये ईनाम घोषित था।

कई घटनाओं में थे शामिल
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 1 बोदली आरपीसी, 1 उतला आरपीसी, 2 पोमरा आरपीसी, 1 बेचापाल आरपीसी, 1 डुंगा आरपीसी और पल्लेवाया आरपीसी में सक्रिय थे। सभी नक्सली माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *