रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हटकेश्वर नाथ वॉलीबाल संघ में तिरंगे की शान के साथ खेलों का जज़्बा भी देखने को मिला है। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद एक दिवसीय वॉलीबाल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। जिसमें क्षेत्र की नामी टीमें शामिल हुईं। रोमांचक मुकाबलों ने खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया है। कार्यक्रम का आगाज़ संघ के अध्यक्ष सैयद अनवर अली और पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन वार्ड पार्षद महेंद्र औसर ने किया। इस प्रतियोगिता में हाटकेश्वर A, हटकेश्वर B, अमलेश्वर, सड्डू, पाहंदा, मॉर्निंग क्लब, रायपुर की टीमों ने भाग लिया।
लीग चरण के परिणाम-
1. हटकेश्वर B बनाम अमलेश्वर – हटकेश्वर B ने 2–0 से जीत दर्ज की।
2. हटकेश्वर A बनाम पाहंदा – हटकेश्वर A ने 2–0 से विजय पाई।
3. अमलेश्वर बनाम मॉर्निंग क्लब – मॉर्निंग क्लब ने 2–0 से जीत दर्ज की।
4. सड्डू बनाम हटकेश्वर A – हटकेश्वर A ने 2–0 से जीत हासिल की।
5. मॉर्निंग क्लब बनाम हटकेश्वर B – मॉर्निंग क्लब ने 2–0 से जीत दर्ज की।
6. सड्डू बनाम पाहंदा – सड्डू ने 2–0 से विजय पाई।
सेमीफाइनल चरण में निम्न परिणाम रहे-
सेमीफाइनल 1: हटकेश्वर B ने हटकेश्वर A को 2–1 से हराया।
सेमीफाइनल 2: सड्ढु ने मॉर्निंग क्लब को 2–1 से पराजित किया।
फाइनल मुकाबला में फाइनल में हटकेश्वर A और सड्ढु, रायपुर आमने-सामने हुए। कड़े मुकाबले में सड्ढु , रायपुर ने 2-1 से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब जीता, जबकि हटकेश्वर A उपविजेता रही।
ये रहे उपस्थित
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका निगम रायपुर के एम.आई.सी. सदस्य एवं भवन अनुज्ञा अध्यक्ष मनोज वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर संजय सिंह, रमाकांत साहू (उप पुलिस अधीक्षक), संघ के संरक्षक अनुराग राठी, रविंद्र सिंह, संतोष सिंह, अकरम खान (पूर्व सचिव, छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन) सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब रोयान को मिला
मुख्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद राशि से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब रोयान (हटकेश्वर नाथ वॉलीबॉल संघ) को मिला, जबकि बेस्ट बूस्टर का अवार्ड सड्डू टीम के दीपक पांडे को प्रदान किया गया। अंत में संघ के सचिव रमाकांत निषाद ने सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि, भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार होते रहेंगे।