उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन NDA के उम्मीदवार घोषित

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन एनडीए की ओर से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

✅ मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

जानकारी के मुताबिक, यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहा।

️ जेपी नड्डा का बयान

उम्मीदवार की घोषणा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा—

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। विभिन्न नामों पर विचार करने और एनडीए सहयोगियों से सुझाव लेने के बाद सर्वसम्मति बनी कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।”

सहयोगियों का समर्थन

एनडीए के घटक दलों ने इस फैसले का स्वागत किया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लिखा—

“हम NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का पूर्ण समर्थन करते हैं। हम सड़क से लेकर संसद तक NDA के साथ खड़े हैं।”

कौन हैं सी.पी. राधाकृष्णन?

  • वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल

  • तमिलनाडु से ताल्लुक, लंबे समय से BJP संगठन से जुड़े

  • दो बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद

  • साफ-सुथरी छवि, संगठनात्मक क्षमता और जनसंपर्क के लिए जाने जाते हैं

  • प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी नेतृत्व के भरोसेमंद चेहरों में गिने जाते हैं

️ चुनाव की तारीख

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख 9 सितंबर 2025 घोषित की है।
NDA ने अपने उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है, वहीं विपक्ष भी जल्द ही अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *