SA vs AUS ODI: ब्रेविस की बल्ले-बल्ले!

Spread the love

डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने टी20 सीरीज में तूफानी बल्लेबाज़ी कर सबको चौंकाया, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

क्यों मिल सकता है मौका?

  • टी20 सीरीज में रिकॉर्डतोड़ शतक और अर्धशतक से सबका ध्यान खींचा।

  • डेविड मिलर की गैरहाज़िरी से मिडिल ऑर्डर में जगह खाली।

  • कप्तान टेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए डेब्यू के संकेत।

संभावित बल्लेबाज़ी क्रम

  • ओपनिंग: रयान रिकेल्टन + एडन मार्करम

  • मिडिल ऑर्डर: बावुमा, स्टब्स, ब्रेविस, मुल्डर

  • बॉलिंग में: केशव महाराज की वापसी

कप्तान बावुमा का बयान

“युवा चेहरों को देखना हमेशा रोमांचक होता है। ब्रेविस चर्चा में हैं, उन्होंने दिखाया है कि वो क्या कर सकते हैं। अब देखने का इंतज़ार है कि वनडे में कैसा कमाल दिखाते हैं।”

⚔️ सीरीज का रोमांच

  • सीरीज शुरू: 19 अगस्त

  • पिछली वनडे सीरीज: SA ने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की थी।

  • इस बार ऑस्ट्रेलिया टी20 जीत की लय बनाए रखना चाहेगा।

यानी, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सीरीज सिर्फ जीत की नहीं बल्कि ब्रेविस जैसे नए सितारे को वनडे में चमकाने का भी मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *