स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति एवं फिल्मी गीतों पर आधारित संगीत संध्या का आयोजन

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस समारोह की श्रृंखला को सांस्कृतिक रंग प्रदान करते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा महात्मा गाँधी कला मंदिर में एक मनमोहक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (माइन्स) श्री बिपिन कुमार गिरी, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर तथा महाप्रबंधक (मानव संसाधन, ईडी सचिवालय) श्री सौमिक डे ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।   

देशभक्ति गीत तथा नये-पुराने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति इस संध्या का मुख्य आकर्षण रही। संयंत्रकर्मियों और अंतर्विभागीय संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं ने एक से बढ़कर एक मधुर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। देशभक्ति गीतों ने स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को ताज़ा कर दिया और देशप्रेम की भावना से सभागार को ओतप्रोत कर दिया, वहीं फिल्मी गीतों ने मनोरंजन का सुंदर आयाम जोड़ते हुए संध्या को और भी रंगीन व यादगार बना दिया।  

उपस्थित अतिथियों ने कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें साधुवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन कर्मियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ संगठन की सांस्कृतिक धरोहर को भी आगे बढ़ाते हैं। “संगीत समाज को जोड़ने वाली शक्ति है। स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर कर्मियों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रीय भावनाओं को भी जीवंत करते हैं।”

कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री राजेंद्र प्रसाद एवं उप प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री अभिजीत भौमिक तथा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार श्री प्रभंजय चतुर्वेदी, श्री पी.टी. उल्लास कुमार एवं श्री दुष्यंत हरमुख ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में सर्व श्री दिलीप शर्मा, दीपांकर दास, रविन्द्र कर्मकार, भालचन्द्र शेगेकर, देबब्रत मजुमदार, भागवत साहू, सतीश सिन्हा, साई चक्रवर्ती, समीर दास संगतकार के रूप में उपस्थित रहे। संगीत संध्या के आयोजन में श्री अलंकर समद्दर व श्री सरजीत चक्रवर्ती तथा श्री ओंकार निर्मलकर ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।      

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों कलाकारों में शामिल हैं- कुमार पाल, गोविन्द खरवार, मंजीता भारद्वाज, उत्तरा ओखदे / शिरीश ओखदे, मधुरिमा रे, उमाशंकर, भाश्वती बोस, नूर मोहम्म्द, पंकजिनी / रंजीत मिंज, सरोज दुबे, टी निखिल, तान्या समद्दार, जी पी पांडियन / शालिनी पांडियन, जहांआरा, जितेन्द्र साहू, ज्ञानु मैत्रेय, उत्तरा ओखदे, मधुरिमा रे / दीपंकर रे, नूर मोहम्मद / जहांआरा, गोविन्द खरवार तथा समवेत स्वर।

आज़ादी की शाम को एक नया आयाम प्रदान करती हुए संगीत संध्या ने न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत किया, बल्कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की समृद्ध कलात्मक प्रतिभा एवं सांस्कृतिक परंपरा का भी जीवंत रूप  प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *