82 की उम्र में बिग बी ने शेयर किए अपने हेल्थ एक्सपीरियंस
फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी फिल्मों और टीवी पर एक्टिव हैं। इन दिनों वे कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के रूप में व्यस्त हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में माना कि उम्र अब असर दिखाने लगी है।
“दवाइयों और एक्सरसाइज से तय होता है दिनचर्या”
रविवार को फैंस से मुलाकात के बाद बिग बी ने लिखा—
“अब रोज़ का शेड्यूल सिर्फ़ काम का नहीं, बल्कि दवाइयों और एक्सरसाइज का भी हो गया है। शरीर धीरे-धीरे बैलेंस खोता है और उसे बचाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।”
उन्होंने योग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मोबिलिटी ट्रेनिंग को ज़रूरी बताते हुए कहा कि वे रोज़ जिम जाकर इनका अभ्यास करते हैं।
“पैंट पहनना भी मुश्किल हो जाता है”
बिग बी ने बताया कि अब साधारण काम भी सोच-समझकर करने पड़ते हैं।
-
“पहले लगता था कि पुरानी आदतें आसानी से लौट आती हैं, लेकिन अब समझ आया कि सिर्फ़ एक दिन का ब्रेक भी असर डाल देता है।”
-
“पैंट पहनने जैसी छोटी चीज़ भी अब रिस्क है। डॉक्टर कहते हैं—मिस्टर बच्चन, खड़े होकर मत पहनो, बैठकर ही पहनो, वरना संतुलन बिगड़ सकता है।”
उन्होंने यह भी लिखा कि झुककर कागज़ उठाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
फैंस के लिए मैसेज
बिग बी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा—
“शायद यह पढ़कर आप हंसेंगे, लेकिन उम्र के साथ यह सब सभी को झेलना पड़ता है।”
वर्कफ्रंट ✨
-
अगली बार वे रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में दिखेंगे।
-
नाग अश्विन की साइ-फाई एक्शन एपिक ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में भी वे अश्वत्थामा की भूमिका दोहराएंगे।
यह ख़बर साफ़ करती है कि बिग बी भले ही उम्र के पड़ाव पर हों, लेकिन जज़्बा और काम के प्रति समर्पण अब भी पहले जैसा ही है।