️ उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: INDIA गठबंधन ने जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी पर खेला दांव, NDA उम्मीदवार से होगी टक्कर

Spread the love

विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मंगलवार (19 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया।

रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वे भ्रष्टाचार-रोधी पहल और न्यायिक सुधार से जुड़े मामलों में अपनी अहम भूमिका के लिए जाने जाते हैं। उनका नामांकन 21 अगस्त को दाखिल किया जाएगा।


कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?

  • जन्म: 8 जुलाई 1946, रेंगा रेड्डी ज़िला (तेलंगाना)

  • शिक्षा: ऑस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से कानून की पढ़ाई

  • करियर की शुरुआत: 27 दिसंबर 1971 को आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में वकालत

  • 1988-1990: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सरकारी वकील

  • 1990: केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील

  • 1995: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के स्थायी जज बने

  • 2005: गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

  • 2007-2011: सुप्रीम कोर्ट के जज रहे

  • 2013: गोवा के पहले लोकायुक्त बने


⚖️ राजनीतिक पिच: NDA बनाम INDIA

INDIA गठबंधन के प्रत्याशी रेड्डी का मुकाबला NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से होगा।

  • राधाकृष्णन (67) तमिलनाडु के सीनियर बीजेपी नेता हैं।

  • वे महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं और कोयंबटूर से दो बार सांसद रहे।


️ चुनाव प्रक्रिया

  • नामांकन की आख़िरी तारीख़: 21 अगस्त

  • मतदान की तारीख़: 9 सितंबर

  • यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है। उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ा था।


उम्मीदवार चयन पर विवाद

उम्मीदवार तय करने को लेकर INDIA ब्लॉक में कई नामों पर चर्चा हुई थी—

  • ISRO वैज्ञानिक एम. अन्नादुरई

  • महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी

  • डीएमके नेता तिरुचि सिवा

हालाँकि सहमति नहीं बनने पर टीएमसी ने जस्टिस रेड्डी का नाम प्रस्तावित किया और अंततः उन पर मुहर लगी। वहीं, डीएमके चाहती थी कि उम्मीदवार तमिलनाडु से हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *