फैजल खान का आरोप – आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार से गुप्त रिश्ता और बेटा!

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैजल खान ने एक बड़ा दावा कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने कहा कि आमिर का ब्रिटिश लेखिका जेसिका हाइन्स से रिश्ता था और दोनों का एक बेटा भी है।

फैजल का प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा

18 अगस्त को मीडिया से बातचीत में फैजल ने परिवार को लेकर कई गंभीर बातें कहीं। उन्होंने कहा कि घरवालों ने उन पर शादी करने का दबाव बनाया, जिसके चलते उन्होंने एक चिट्ठी लिखी और उसमें परिवार के निजी पहलुओं को उजागर किया।

फैजल ने कहा –
“मेरी बहन निखत ने तीन शादियाँ कीं। आमिर ने रीना से शादी कर तलाक लिया। इसके बाद उनका रिश्ता जेसिका हाइन्स से जुड़ा और उनसे उनका एक बच्चा भी है। उस वक्त वे किरण राव के साथ रह रहे थे।”

जेसिका हाइन्स कौन हैं?

जेसिका हाइन्स ब्रिटेन की पत्रकार और लेखिका हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन पर आधारित किताब “Looking for the Big B: Bollywood, Bachchan and Me” लिखी थी। 1990 और 2000 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड पर गहन काम किया।

खबरों के मुताबिक, 1998 में फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान जेसिका और आमिर की नजदीकियां बढ़ीं। 2005 में एक रिपोर्ट आई थी कि दोनों का एक बच्चा हुआ, लेकिन आमिर ने अबॉर्शन का सुझाव दिया। हालांकि जेसिका ने बच्चा नहीं गिराया। इस पर आमिर ने कभी खुलकर कोई बयान नहीं दिया।

आमिर खान की शादियाँ और रिश्ते

  • 1986: रीना दत्ता से शादी (दो बच्चे – जुनैद और आयरा)

  • 2002: रीना से तलाक

  • 2005: किरण राव से दूसरी शादी (एक बेटा – आज़ाद)

  • 2021: किरण से तलाक

  • 2025: 60वें बर्थडे पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया के सामने पेश किया

विवाद और बयान

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्होंने रिलेशनशिप में धोखा दिया है, तो उन्होंने इस पर हामी भरी थी।

⚠️ डिस्क्लेमर: यह आरोप फैजल खान ने 18 अगस्त 2025 को लगाए हैं। इन बयानों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *