अपशिष्ट से संपदा तक – एमआरडी ने स्लैग प्रेषण में रचा नया कीर्तिमान

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल रिकवरी विभाग (एमआरडी) ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए स्लैग प्रेषण में नया कीर्तिमान स्थापित किया। 18 अगस्त 2025 को एमआरडी ने एक ही दिन में सर्वाधिक 75 ट्रिप्स में कुल 2345.30 टन अन प्रोसेस्ड एलडी स्लैग का प्रेषण कर इतिहास रचा। इससे पहले 16 अगस्त 2025 को 72 ट्रिप्स और 2267.50 टन का कीर्तिमान दर्ज हुआ था, जिसे इस बार पीछे छोड़ दिया गया।

बीओएफ (एलडी) स्लैग का कुशल एवं समयबद्ध निपटान संयंत्र में निर्बाध उत्पादन प्रवाह बनाए रखने और पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस उपलब्धि से एमआरडी विभाग ने भिलाई इस्पात संयंत्र की परिचालन दक्षता, सतत संसाधन प्रबंधन और पर्यावरण-अनुकूल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस सफलता के पीछे एमआरडी सामूहिक के अथक प्रयास और विपणन विभाग, सीआईएसएफ तथा अन्य सहायक इकाइयों का घनिष्ठ सहयोग रहा। इस संयुक्त भागीदारी ने न केवल स्लैग के सुचारू परिवहन और समयबद्ध प्रेषण को सुनिश्चित किया, बल्कि संभावित अपशिष्ट को मूल्यवान संसाधन में बदलने की दिशा में भी ठोस कदम रखा।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) श्री तुषार कांत ने एमआरडी टीम तथा सीआईएसएफ कर्मियों के समर्पित प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी गति को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार ने विपणन विभाग की सक्रिय भागीदारी और एमआरडी समूह की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।

यह उपलब्धि महाप्रबंधक (संचालन) श्री आलोक माथुर के मार्गदर्शन में संभव हुई, जबकि वरिष्ठ प्रबंधक (एमआरडी) श्री प्रशांत यादव ने जमीनी स्तर पर टीम का नेतृत्व करते हुए कार्य के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *