सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा आगामी क्रिकेट सत्र 2026-27 के लिए अंडर-14 एवं अंडर-19 क्रिकेट टीमों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इन टीमों को छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
पंजीयन की प्रक्रिया 22 एवं 23 अगस्त 2025 को बी.एस.पी. क्रिकेट ग्राउंड, सिविक सेंटर, भिलाई में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी। इसमें संयंत्र के कर्मचारियों के वार्ड (बच्चों) के साथ-साथ भिलाई परिधीय क्षेत्र के इच्छुक खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे। अंडर-14 आयु वर्ग के लिए जन्म तिथि 01 सितम्बर 2011 से 31 अगस्त 2013 के बीच और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए 01 सितम्बर 2007 से निर्धारित सीमा तक जन्म लेने वाले खिलाड़ी पात्र होंगे।
पंजीयन के समय प्रतिभागियों को पिछले छह वर्षों की अंकसूची, डिजिटल या मैनुअल जन्म प्रमाण पत्र, फोटो सहित पीवीसी आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो (मूल और प्रतिलिपि सहित) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। केवल वही खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे जिन्होंने निर्धारित तिथियों पर पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण की होगी।