भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात गलन शाला-3 में राजभाषा के प्रचार-प्रसार तथा यहाँ कार्यरत नियमित कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों के स्वाभाविक रुझान को देखते हुए राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन प्रारंभ किया गया। पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री त्रिभुवन बैठा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप प्रबंधक (राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर इस्पात गलन शाला-3 के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
श्री त्रिभुवन बैठा तथा श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में कार्यस्थल पर हिंदी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग और संवर्धन पर बल दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यपालकों हेतु जेड.एन.एस. नोट राइटिंग प्रतियोगिता से की गई। पखवाड़े के अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें गैर-कार्यपालकों हेतु अंग्रेज़ी से हिंदीरूपांतरण प्रतियोगिता निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, स्व-रचित कविता वाचन, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता तथा क्विज़ प्रतियोगिता प्रमुख हैं।
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक एवं हिंदी समन्वय अधिकारी, इस्पात गलन शाला-3 श्री उमाशंकर परगनिहा द्वारा किया गया। राजभाषा पखवाड़ा-2025 का समापन दिनांक 23 अगस्त 2025 को होगा।