दुर्ग, 20 अगस्त 2025/ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई 01 में संचालित पालना केन्द्रों में पालना सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। नगर पालिक निगम रिसाली के आंगनबाड़ी केन्द्र आजाद मार्केट वार्ड क्रमांक 24 एवं नगर पालिक निगम भिलाई के आंगनबाड़ी केन्द्र हुड़को वार्ड क्रमांक 70 के लिए आवेदन 26 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किया गया है। नियुक्ति हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई-01 (जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई) में कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।