छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन तैयार: 1 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Spread the love

नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन पूरी तरह बनकर तैयार है। पीडब्ल्यूडी ने इसकी फाइनल टचिंग पूरी कर ली है। राज्य स्थापना दिवस और छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हो सकते हैं।

पांच साल में पूरा हुआ काम

नए विधानसभा भवन का भूमि पूजन 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार ने किया था। उस समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी वर्चुअली जुड़े थे और भवन का नाम प्रदेश की पहली सांसद मिनी माता के नाम पर रखने की बात कही गई थी। वहीं, 2023 में भाजपा की सरकार आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्य की समीक्षा की और अब लगभग पांच साल में यह निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस

  • 500 सीटों का ऑडिटोरियम: विशाल मंच, VIP लाउंज, लॉबी, ग्रीन रूम और दिव्यांगजनों के लिए रैंप की सुविधा।

  • 24 मंत्रियों के लिए चैंबर: अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ।

  • पूर्व विधायकों की सीटें: पहली बार पुराने विधायकों के लिए भी विशेष स्थान की व्यवस्था की गई है।

आकार और क्षेत्रफल

मौजूदा विधानसभा भवन रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग स्थित बरौंदा परिसर में है, जो लगभग 55 एकड़ में फैला हुआ है। नया भवन नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ में विकसित किया गया है

निरीक्षण और तैयारियां

10 जुलाई को डिप्टी सीएम अरुण साव ने नए सदन का दौरा किया था। उन्होंने कुर्सियों, ऑडिटोरियम और सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समयसीमा में शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

अब राज्य सरकार की तैयारी है कि 1 नवंबर से पहले विधानसभा का संचालन नई बिल्डिंग से शुरू हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *