सलमान खान ने लद्दाख में शुरू की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग

Spread the love

पहाड़ों और बर्फीले नज़ारों के बीच दिखे दबंग स्टार

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग लद्दाख में शुरू कर दी है।
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने सेट से फोटो और वीडियो शेयर किए, जिसमें पूजा-अर्चना के साथ शूटिंग का आगाज़ होता नजर आया।


फिल्म की स्टारकास्ट

सलमान के साथ फिल्म में नज़र आएंगे –

  • चित्रांगदा सिंह

  • जेन शॉ

  • अंकुर भाटिया

  • हर्षिल शाह


कहानी और सलमान का किरदार

फिल्म भारत-चीन सैनिकों की गलवान भिड़ंत पर आधारित है।
सलमान यहां कर्नल बी. संतोष बाबू का दमदार किरदार निभा रहे हैं।
जुलाई में आए मोशन पोस्टर में सलमान का खून से लथपथ चेहरा, घनी मूंछें और बर्फ से ढका बैकग्राउंड खूब वायरल हुआ था।


सलमान बोले – रोल फिजिकली बेहद मुश्किल

पीटीआई से बातचीत में सलमान ने कहा –

“‘बैटल ऑफ गलवान’ का किरदार फिजिकली सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है। ऊंचे पहाड़ों, ठंडे पानी और खतरनाक लोकेशंस पर शूट करना आसान नहीं, लेकिन फिल्म की डिमांड ही यही है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘सिकंदर’ और ‘बैटल ऑफ गलवान’ के एक्शन में जमीन-आसमान का फर्क है।
सलमान को लद्दाख में करीब 20 दिन शूटिंग करनी है, जिसमें से 7-8 दिन ठंडे पानी में सीन फिल्माए जाएंगे।


अब सबकी निगाहें इस फिल्म पर हैं, क्योंकि ये सलमान के करियर की सबसे कठिन और अनोखी एक्शन फिल्म मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *