शुभमन गिल बीमार, दलीप ट्रॉफी से बाहर; रिप्लेसमेंट रेडी

Spread the love

ब्रेकिंग: भारतीय टेस्ट कप्तान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल की तबीयत ठीक नहीं है। वो दलीप ट्रॉफी (28 अगस्त–15 सितंबर) में नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी नहीं कर पाएंगे।
फिलहाल गिल चंडीगढ़ में आराम कर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वो एशिया कप (9 सितंबर से) तक फिट हो जाएंगे।


रिप्लेसमेंट तय

  • शुभम रोहिल्ला को गिल की जगह टीम में शामिल किया गया।

  • अंकित कुमार को उपकप्तान से कप्तान का चार्ज मिलेगा।


अन्य अपडेट्स

  • अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शुरुआती दौर में खेलेंगे, फिर एशिया कप के लिए UAE रवाना होंगे।

  • BCCI दलीप ट्रॉफी में स्टार प्लेयर्स की गैरमौजूदगी से नाराज़; राज्य संघों को सख़्त पत्र भेजा।


बैकग्राउंड

  • गिल की 1 साल बाद T20 टीम में वापसी हुई थी, अक्षर पटेल की जगह वो उपकप्तान बने।

  • इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।

  • दलीप ट्रॉफी में न खेलने का मतलब है कि गिल सीधा एशिया कप से एक्शन में लौटेंगे


क्विक हाइलाइट:

“गिल आराम कर रहे हैं, एशिया कप के लिए फिटनेस की पूरी उम्मीद। नॉर्थ ज़ोन टीम की कमान अब रोहिल्ला और अंकित कुमार के हाथों में।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *