रायपुर में चॉकलेट-गुटखे की पाउच में ड्रग्स डिलीवरी का खुलासा!

Spread the love

57 लाख की हेरोइन जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार, CA छात्रा भी शामिल

रायपुर पुलिस ने एक हाई-टेक ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसमें वीडियो-लोकेशन शेयरिंग के जरिए डिलीवरी, चॉकलेट रैपर और गुटखे के पाउच में छिपाकर ड्रग्स सप्लाई की जा रही थी।
पकड़े गए आरोपियों में CA की छात्रा और पति-पत्नी भी शामिल हैं।


पाकिस्तान से पंजाब, फिर रायपुर तक का नेटवर्क

  • ड्रग्स पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते रायपुर भेजा जाता था।

  • तस्कर ट्रेन, ट्रक, बस जैसे साधनों से माल पहुंचाते।

  • मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ़ जग्गू के सीधे कनेक्शन पंजाब-हरियाणा के ड्रग माफियाओं से।


चॉकलेट, गुटखा, माचिस… हर चीज़ में छिपा जहर

  • ड्रग्स को चाय के कप, चॉकलेट रैपर, गुटखे की पाउच में छिपाकर डिलीवरी।

  • ग्राहक को वीडियो-लोकेशन भेजकर “पिक-अप पॉइंट” बताया जाता।


ढाई साल में ₹2 करोड़ का धंधा

  • मनमोहन ने 200 ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ा

  • बैंक खातों में 250 से ज्यादा ट्रांजेक्शन ट्रेस हुए।

  • पुलिस ने 57 लाख की हेरोइन (273.19 ग्राम), बाइक और मोबाइल बरामद किए।


️‍♂️ ऐसे पकड़े गए आरोपी

  • 21 अगस्त को क्राइम ब्रांच और कबीर नगर पुलिस को वेदांत वाटिका के पास हेरोइन बेचने की कोशिश की सूचना मिली।

  • घेराबंदी में जग्गू गिरफ्तार हुआ, फिर हुई हीरापुर और RDA कॉलोनी में रेड।

  • पकड़े गए 6 आरोपी:

    • मनमोहन सिंह संधू उर्फ़ जग्गू

    • जसप्रीत कौर (पत्नी)

    • विजय मोटवानी

    • नितिन पटेल

    • भूषण शर्मा

    • दिव्या जैन (CA छात्रा)


पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • NDPS एक्ट और BNS के तहत केस दर्ज।

  • सभी आरोपी 19-30 साल के बीच, जिनमें दो छात्र।

  • SSP: “सप्लाई नेटवर्क हाई-टेक, वीडियो-लोकेशन के जरिए ड्रग्स डिलीवरी होती थी।”


स्पिन हाइलाइट:

  • ड्रग्स सप्लाई का Netflix-क्राइम-थ्रिलर जैसा सेटअप।

  • गर्ल्स को डिलीवरी में यूज़ कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश।

  • रायपुर में फैला पंजाब-लिंक्ड इंटरनेशनल नेटवर्क।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *