दंतेवाड़ा : नेशनल लोक अदालत 16 दिसंबर 2023 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण…!

Spread the love

दंतेवाड़ा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नालसा, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को शनिवार के दिन जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा, के अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के साथ-साथ तीनों राजस्व जिला- दंतेवाड़ा, सुकमा  एवं   बीजापुर के न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार होता, के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 11 खंडपीठ का गठन किया गया था। सभी न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन के मामले जैसे-बैंक, विधुत, नल जल, बीएसएनएल एवं राजस्व न्यायालयों के मामलों को मिलाकर कुल- 7260 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से कुल- 5313 मामले निराकृत हुए जिसमें प्री-लिटिगेशन के कुल-17,02,044 रुपये राशि का अवार्ड पारित किया गया ।

इसी प्रकार सभी माननीय न्यायालयों में लंबित नियमित मामले कुल 1446 रखे गये थे जिनमें से कुल-1250 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 1,96,21,597 रुपये राशि का एवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार सभी मिलाकर इस लोक अदालत में कुल- 8706 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से कुल-6563 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 2,13,23,641 रूपये का अवार्ड पारित किया गया । उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था ।नेशनल लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खंडपीठ क्रमांक 1 के पीठासीन श्रीमान् जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार होता के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में कुल 07 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 1,03,20,000 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। श्री संतोष कुमार तिवारी, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-.02 प्रकरण का निराकरण करते हुए 5500 का अवार्ड पारित किया गया।

श्री प्रवीण कुमार प्रधान, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल- 02 प्रकरण का निराकरण करते हुए 44,00,000 का अवार्ड पारित किया गया। श्री शान्तनु कुमार देशलहरे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नक्सल कोर्ट, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-03 प्रकरण का निराकरण करते हुए 30,55,609 का अवार्ड पारित किया गया। श्री शैलेश शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-01 प्रकरण का निराकरण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामले इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये थे और कुल- 1235 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *