बिहार चुनाव से पहले राजनीति में गरमाहट बढ़ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा दांव खेला है। उन्होंने कहा कि यह बिल भ्रष्टाचार मुक्त शासन और पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
ANI को दिए इंटरव्यू में शाह ने राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और पूर्व जस्टिस सुदर्शन रेड्डी पर सीधा निशाना साधते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला।
जेल से सरकार बनाने की कोशिश!
अमित शाह ने कहा,
“विपक्ष के कुछ नेता यह सोच रहे हैं कि अगर वे जेल भी गए, तो वहीं से सरकार चलाएंगे। जेल को ही सीएम हाउस और पीएम हाउस बना देंगे। अधिकारी जेल से आदेश लेंगे। यह लोकतंत्र का अपमान है।”
️ राहुल गांधी पर सीधा वार
कांग्रेस द्वारा बिल का विरोध करने पर शाह ने पुराना विवाद याद दिलाया:
“मनमोहन सिंह सरकार जब लालू यादव को बचाने के लिए अध्यादेश लाई, तो राहुल गांधी ने उसे फाड़कर फेंक दिया था। तब वह नैतिकता कहां गई? अब कांग्रेस इसलिए विरोध कर रही है क्योंकि वे लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं।”
️ बिल पास होने को लेकर आश्वस्त
शाह ने दावा किया कि 130वां संशोधन बिल संसद में पास होकर रहेगा:
“कांग्रेस समेत विपक्षी दलों में भी कई सांसद हैं जो नैतिकता का समर्थन करेंगे।”
राहुल गांधी की यात्राओं पर तंज
राहुल गांधी की यात्राओं को निशाना बनाते हुए शाह ने कहा:
“किसी कार्यक्रम का प्रबंधन करना और जनता से संवाद करना, दो बिल्कुल अलग बातें हैं।”
धनखड़ के इस्तीफे का कारण
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर शाह ने कहा:
“धनखड़ जी ने संवैधानिक पद पर रहते हुए सराहनीय काम किया। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने पद छोड़ा।”
️ संसद में CISF की तैनाती पर जवाब
शाह बोले:
“संसद में CISF की तैनाती बड़ी सुरक्षा घटनाओं के बाद हुई। विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। लगातार चुनाव हारने से उनकी हताशा साफ झलक रही है।”
सुदर्शन रेड्डी पर निशाना
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को लेकर शाह ने कहा:
“उन्होंने सलवा जुडूम को खत्म कर आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार छीने। इसी वजह से नक्सलवाद लंबे समय तक फैला। लगता है, उन्हें चुनने का आधार वामपंथी विचारधारा है।”
संक्षेप में:
130वां संविधान संशोधन बिल आने वाले दिनों में राजनीति का सबसे बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। शाह का यह बयान न सिर्फ कांग्रेस, बल्कि पूरे विपक्ष पर दबाव बढ़ाता नजर आ रहा है।