दुर्ग, 25 अगस्त 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत खेल सप्ताह के उपलक्ष्य में 18 अगस्त 2025 को शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल दुर्ग में बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बहुत ही उत्सापूर्वक एवं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने अत्यंत प्रशंसनीय प्रदर्शन किया। दौड़ में बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान दिया गया।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय कुमार साहू से मिली जानकारी अनुसार इस खेल सप्ताह का मुख्य उद्देश्य / संदेश समाज में बालिकाओं को आत्मनिर्भर व स्वस्थ जीवन-यापन करने के साथ ही परिस्थिति निर्मित होने की स्थिति में जैसे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के मार्ग में अवांछित तत्वों द्वारा छेड़खानी करने, अपशब्दों का प्रयोग करने व पीछा करने की स्थिति में हेल्प लाईन नंबर का उपयोग प्रथमतः वे स्वयं की सुरक्षा करने में कर सकती हैं। इस कार्यशाला में बालिकाओं को खेल का महत्व शारीरिक गतिविधि के लाभ के बारे में बताते हुए अपनी रूचि के खेलों को दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करने की समझाईश दी गई। खेल मनुष्य के मानसिक गतिविधि के लिए भी आवश्यक है-जैसे शतरंज, लूडो आदि से मनुष्य के मानसिक विकास अत्यंत तीव्र गति से होता है, इसकी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास की टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित किशोरी बालिकाओं को महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह रोकथाम, पॉक्सो एक्ट, करियर गाइडेंस, मोबाइल की उपयोगिता, अनजान व्यक्ति, नंबर से सावधानी, घरेलू हिंसा, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी दी गई। विद्यालय में उपस्थित प्राचार्या श्रीमती माधुरी देवांगन, शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों को श्रीमती सीता कन्नौज से, महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) से, श्री लक्ष्मीकांत यादव जेण्डर विशेषज्ञ, श्रीमती नमित्ता चतुर्वेदी कार्यालय सहायक, चाइल्ड हेल्प लाइन से सुश्री रेणुका, श्री चन्द्रशेखर नायक, सखी वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती कविता डोरले काउंसलर श्रीमती नेमेश्वरी सेन पैरालिगल कार्मिक एवं अन्य उपस्थित रहे।