चालिहा महोत्सव समाप्ति पर हुआ विशाल आम भंडारा, नगर ही नहीं आसपास क्षेत्र के असंख्य श्रद्धालुओं ने भी पाई प्रसादी

Spread the love
खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा 40 दिनों तक निर्विघ्नं रुप से चालिहा पर्व बड़ी श्रद्धा आस्था के साथ मनाया गया। समाप्ति पर हवन यज्ञ, महाआरती एवं बहराणा साहिब का विशाल चल समारोह निकाला गया। वही सोमवार दोपहर 1 बजे से  देर शाम तक मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सोमवार प्रातः 12 बजे भोग आरती पश्चात विशाल आम भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें असंख्यजनों ने भोजन प्रसादी पायी। इस मौके पर निगम महापौर श्रीमती यादव का श्री झूलेलाल समर्थ पैनल महिला मंडल की मातृशक्ति द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। इस दौरान श्री पूज्य सिंधी पंचायत, निगम महापौर अमृता अमर यादव, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, परमजीतसिंह नारंग, मुकेश तनवे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, आशीष राजपूत, महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल, मनोहर सबनानी, प्रदीप कोटवानी, नंदलाल भोजवानी, हरीश आसवानी, रामचंद्र दुल्हानी, किशनचंद कोटवानी, रवि गिदवानी, पवन डेम्बरा, धरमदास उधलानी, अशोक मंगवानी, अशोक नावानी, राजेश परचानी, निर्मल मंगवानी, राम वासवानी, द्वारकादास मोहनानी, हहरीश मलानी, विक्रम सहजवानी, मनोहर संतवानी, महेश मंगवानी, मयूर जेठवानी, पवन वासवानी, महेश चंदवानी, जितेंद्र उदासी, कमलेश हीरानी, शेखर चंदवानी, संजय सबनानी, जयरामदास खेमानी, किशोर आहुजा, कुंदन चेतवानी, राजेश वाधवा, मुरली कोडवानी, ईश्वर जेठवानी, जेठा लालवानी, हरीश मलानी, माता बहनों आदि सहित समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *