AAP नेता सौरभ भारद्वाज पर ED का शिकंजा: अस्पताल प्रोजेक्ट घोटाले में 13 ठिकानों पर छापेमारी

Spread the love

दिल्ली की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण में भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में हो रही है। ईडी की टीमें सौरभ भारद्वाज से जुड़े 13 अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज़ खंगाल रही हैं।


सुबह-सुबह रेड, दिल्ली में हलचल

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह ED की टीम सौरभ भारद्वाज के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कई वित्तीय लेनदेन और अस्पताल निर्माण परियोजनाओं से जुड़े अहम कागज़ात जब्त किए जा रहे हैं।

यह मामला दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की शुरुआती जांच से जुड़ा है। एसीबी ने आप नेताओं सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज पर स्वास्थ्य क्षेत्र में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था। बाद में यह केस ईडी को सौंपा गया।


क्या है पूरा मामला?

AAP सरकार के कार्यकाल के दौरान 2018-19 में 24 अस्पताल प्रोजेक्ट्स के लिए 5,590 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। दावा किया गया था कि दिल्ली में ICU से लैस बड़े अस्पताल सिर्फ 6 महीने में तैयार होंगे, लेकिन 2025 तक भी अधिकांश प्रोजेक्ट अधूरे हैं।

  • 2021 में 1,125 करोड़ रुपये की लागत से 6 आईसीयू अस्पतालों का काम शुरू हुआ था, लेकिन जून 2025 तक केवल 50% काम ही पूरा हो पाया।

  • प्रोजेक्ट्स पर पहले ही 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं।

  • LNJP अस्पताल का बजट 488 करोड़ से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

  • कई जगह बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू होने और ठेकेदारों की संदिग्ध भूमिका की बात सामने आई।

  • हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) 2016 से लंबित है और आरोप है कि इसे जानबूझकर रोका गया।


विपक्ष की भूमिका

इस मामले को सबसे पहले दिल्ली विधानसभा के पूर्व विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता (भाजपा) ने उठाया था। अगस्त 2024 में दर्ज कराई गई शिकायत में उन्होंने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विजेंद्र गुप्ता का दावा है कि यह घोटाला सीधे तौर पर उस समय के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज से जुड़ा है।


ईडी की जांच का दायरा बढ़ा

जांच एजेंसी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अस्पताल प्रोजेक्ट्स के नाम पर मंजूर किए गए अरबों रुपये का इस्तेमाल कहां और कैसे किया गया। इसके लिए कई दस्तावेज़, बैंक लेनदेन और प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकों की जांच की जा रही है।


यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पहले से ही आम आदमी पार्टी के कई नेता ईडी और सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। सौरभ भारद्वाज के घर और अन्य ठिकानों पर जारी छापेमारी से दिल्ली की राजनीति में नया तूफान आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *