गौरेला पेंड्रा मरवाही : विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु सेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, डे नोडल अधिकारी एवं वैन प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण…!

Spread the love

गौरेला पेंड्रा मरवाही : भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित हो रहे ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु सेक्टर अधिकारियों, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारियों, डे नोडल अधिकारियों एवं वैन प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों की भूमिका एवं जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाने वाले कार्यों एवं तैयारियों के बारे में बताया।

कलेक्टर ने सफल आयोजन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए पंचायतों का भ्रमण करने, सरपंच, सचिव से चर्चा कर प्रचार वैन आने एवं स्थल चयन करने के साथ ही मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 166 पंचायत है। इस जिले में पांच प्रचार वैन आर रहा है। कार्य योजना के तहत एक वैन एक दिन में दो पंचायत पहुंचेगा। इस तरह से पांच वैन एक दिन में 10 पंचायत के हिसाब से जिले में 17 दिन में सभी पंचायत कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रचार वैन नहीं पहुंच पाने से अभी तिथि तय नहीं हुआ है। कलेक्टर ने प्रचार वैन आने के पूर्व और प्रचार वैन आने के बाद निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रस्तुतीकरण के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य, ग्राम पंचायत स्तर की तैयारी एवं विभिन्न विभागों के कार्य दायित्व, प्रचार वैन आने के पूर्व की जाने वाली तैयारियों और प्रचार वैन के गांव में पहुंचने के उपरांत कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत स्वागत, मंच संचालन, विकसित भारत के लिए संकल्प-शपथ, चलचित्र का प्रसारण, योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी का अनुभव साझा करने आदि बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभी जानकारियों को भारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल में एंट्री करने के बारे में भी बताया गया। बैठक सह प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर सहित सभी सेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, डे नोडल अधिकारी एवं वैन प्रभारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *