छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कुनकुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सोमवार सुबह अपनी मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े किए और घटनास्थल पर बैठकर गाना गाने लगा।
घटनास्थल का हाल
घटना के बाद घर के कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद जशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक जीत राम यादव को हिरासत में लिया गया है। मृतका की पहचान गुला बाई के रूप में हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को सुरक्षित तरीके से घर से बाहर निकालकर थाने पहुंचाया।
SSP शशि मोहन सिंह के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति संदिग्ध लग रही है। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
यह वारदात इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर रही है। ग्रामीणों ने घटना को बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला बताया।