राष्ट्रीय खेल दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र में मैत्री मैच और फिटनेस गतिविधियाँ

Spread the love

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने अधिकारियों और कर्मचारियों (पुरुष एवं महिला) के लिए विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन करेगा। इस आयोजन का संचालन क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के तत्वावधान में 29 अगस्त 2025 को प्रातः 9.00 बजे सेक्टर-4 स्थित एसएए मैदान में किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए एथलेटिक्स स्पर्धाएँ जैसे 100 मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक और लंबी कूद का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से एसएए मैदान में किया जाएगा। इसके साथ ही टीम खेलों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। प्रातः 7.00 बजे मारोदा सेक्टर मैदान में मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच खेला जाएगा, वहीं अपराह्न 4.00 बजे पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के बास्केटबॉल ग्राउंड में बास्केटबॉल मैच का आयोजन होगा। पुरुष और महिला – दोनों वर्गों के लिए प्रतियोगिताएँ सुनिश्चित की गई हैं, जिससे अधिक से अधिक भागीदारी को प्रोत्साहन मिले।

भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउन सर्विसेज के अंतर्गत कार्यरत शिक्षा विभाग द्वारा “खेल प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25” का आयोजन कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में 29 अगस्त 2025, शुक्रवार को अपराह्न 3:30 बजे भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में किया जाएगा। इस समारोह में उत्कृष्ट छात्र उपलब्धियों और मेधावी खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे देश में 29 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन फिट इंडिया मूवमेंट की वर्षगांठ के साथ-साथ भारत की खेल भावना के उत्सव का प्रतीक भी है। इस वर्ष युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय (एमओवाईएएस) ने इस दिवस को ओलंपिक भावना और उसके मूल्यों – उत्कृष्टता, मित्रता और सम्मान – को समर्पित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *