गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया वर्चुअली शुभारंभ…!

Spread the love

जिले के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत कटरा और आमाडोब से शुरु हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा

नवनिर्वाचित विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची के मुख्य आतिथ्य में कटरा में हुआ संकल्प यात्रा का शुभारंभ

-विधायक ने लोगों को दिलाई आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ

विधायक और कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन

गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों-मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना एवं मिजोरम में हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ किया। वर्चुअली शुभारंभ के साथ ही जीपीएम जिले में जनपद पंचायत मरवाही के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत कटरा और गौरेला जनपद पंचायत के आमाडोब में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ

ग्राम पंचायत कटरा के शासकीय हाई स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारत सरकार द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत-मोदी सरकार की गारंटी वाले प्रचार रथ के माध्यम से प्रदर्शित महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित चल चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही लोगों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के हितग्राहियों से किए गए वर्चुअली चर्चा एवं हितग्राहियों से योजनाओं के लाभ लेने के बारे में ली गई फिडबेक को सुना और देखा।


विधायक श्री मरपच्ची ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। विधायक और कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास पर आधारित स्टालो का अवलोकन किया और योजनाओं एवम लाभार्थियों की जानकारी ली।


कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवम पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत और स्कूल बच्चों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलेराम दाहिरे, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रिया गोयल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही तथा जिला, अनुभाग एवम खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *