NHM कर्मचारियों का अनोखा विरोध: गानों पर डांस, खून से खत, और तीज पर मेहंदी में पति की जगह ‘नियमितीकरण’!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) संविदा कर्मचारियों की हड़ताल 18 अगस्त से जारी है। हड़ताल को एक हफ़्ते से ज़्यादा हो गया है और राज्यभर की स्वास्थ्य सेवाएं लगभग ठप हो चुकी हैं।
सरकार से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए ये कर्मचारी अब क्रिएटिव अंदाज़ में विरोध कर रहे हैं – कभी गानों पर डांस, कभी पैरोडी सॉन्ग, तो कभी खून से लिखा खत वायरल कर रहे हैं।


गानों में सरकार पर तंज

धमतरी में कर्मचारी छत्तीसगढ़ी गाने ‘मोर पथरा के देवता मानत नई हे वो’ पर डांस करते दिखे।
‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ जैसे गानों के पैरोडी वर्ज़न से सरकार को घेरा।
पुरुष कर्मचारी CM और स्वास्थ्य मंत्री के मुखौटे पहनकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं।


‍ तीज पर भी धरना: मेहंदी में लिखा ‘नियमितीकरण’

महिला कर्मचारियों का कहना है,

“हम तीज भी धरने पर मना रहे हैं। हथेली पर पति का नाम नहीं, ‘नियमितीकरण’ लिखवाया है। इससे बड़ी मजबूरी क्या होगी?”


कर्मचारियों की शिकायतें

  • चुनाव के वक्त भाजपा ने 100 दिनों में नियमितीकरण का वादा किया था।

  • 20 महीनों में 160+ ज्ञापन देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

  • CSR पेमेंट सिस्टम में पारदर्शिता की कमी और एकमुश्त सैलरी से गुज़ारा मुश्किल

  • कर्मचारियों का कहना: “हम सिर्फ़ वो राइट्स मांग रहे हैं जो एक कर्मचारी को मिलने चाहिए।”


स्वास्थ्य सेवाएं ठप

  • सरकारी अस्पतालों में OT और प्रसव सेवाएं बंद

  • एक्स-रे, पैथोलॉजी, टीकाकरण जैसी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित।

  • प्रशासन ने हालात संभालने के लिए रेगुलर स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दीं।


⚠️ सरकार का रुख

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल:

“10 में से 5 मांगें मानने का आश्वासन दिया है। बाकी मुद्दों पर केंद्र को खत लिखा जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, हड़ताल खत्म करनी चाहिए।”

साथ ही NHM हेड ऑफिस ने सभी जिलों के CMHO को गैरहाज़िर कर्मचारियों की सूची तैयार कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


आंदोलन का अगला चरण

  • अभी रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद के कर्मचारी तूता धरनास्थल पर हैं।

  • जल्द ही 16,000 NHM कर्मचारी स्टेट-लेवल धरना देंगे।

  • कर्मचारियों का कहना:

“किसी भी धमकी से नहीं डरेंगे, जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।”


क्रिएटिव प्रोटेस्ट की झलकियां

खून से लिखा पत्र
गानों पर विरोध डांस
संविदा प्रथा का पुतला दहन
मेहंदी में लिखी गई मांगें
रायपुर में भारी संख्या में जुटे NHM कर्मचारी


बड़ी तस्वीर:
छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था हड़ताल से जाम है। कर्मचारी क्रिएटिव विरोध से सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया। अगले दिनों में ये संघर्ष और बड़ा रूप ले सकता है।

अब प्रदेश भर में चल रहे हड़ताल की तस्वीर देखिए, शुरुआत से अब-तक …

तस्वीर साल 2024 की है, जब NHM संविदा कर्मी ज्ञापन के जरिए अपनी मांग रख रहे थे।
तस्वीर साल 2024 की है, जब NHM संविदा कर्मी ज्ञापन के जरिए अपनी मांग रख रहे थे।
कोरबा में अपनी मांगों को लेकर सरकार को खून से लिखा पत्र।
कोरबा में अपनी मांगों को लेकर सरकार को खून से लिखा पत्र।
धमतरी में छत्तीसगढ़ी गाने पथिरा के देवता..पर नृत्य के जरिए रखी गई मांग।
धमतरी में छत्तीसगढ़ी गाने पथिरा के देवता..पर नृत्य के जरिए रखी गई मांग।
रायपुर में बड़ी संख्या में NHM कर्मचारी पहुंचे हुए हैं। लगातार जारी है प्रदर्शन।
रायपुर में बड़ी संख्या में NHM कर्मचारी पहुंचे हुए हैं। लगातार जारी है प्रदर्शन।
बिलासपुर में संविदा प्रथा का पुतना बनाकर दहन किया गया।
बिलासपुर में संविदा प्रथा का पुतना बनाकर दहन किया गया।
"क्या हुआ तेरा वादा" गाना गाकर किया गया विरोध प्रदर्शन।
“क्या हुआ तेरा वादा” गाना गाकर किया गया विरोध प्रदर्शन।
रायपुर में हाथों में अलग-अलग मांग की लगाई गई मेंहदी।
रायपुर में हाथों में अलग-अलग मांग की लगाई गई मेंहदी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *