ईडी का बड़ा एक्शन: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर छापा, अस्पताल निर्माण घोटाले की जांच तेज

Spread the love
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने AAP नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर छापेमारी की।

  • मामला दिल्ली सरकार के दौरान अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

  • जांच में सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल।


क्या है पूरा मामला?

  • साल 2018-19 में 5,590 करोड़ रुपये के बजट से 24 अस्पताल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली।

  • योजना: 6 महीने में आईसीयू अस्पताल तैयार।

  • हकीकत: 3 साल बाद भी आधा काम अधूरा, लागत कई गुना बढ़ी।

  • 800 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद 50% काम ही पूरा हुआ।

  • एलएनजेपी अस्पताल की लागत ₹488 करोड़ से बढ़कर ₹1,135 करोड़

  • कई प्रोजेक्ट्स बिना मंजूरी शुरू, ठेकेदारों की संदिग्ध भूमिका।

  • HIMS प्रोजेक्ट (हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम) 2016 से अटका पड़ा।


⚖️ पृष्ठभूमि:

  • अगस्त 2024 में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

  • भ्रष्टाचार के आरोप में ACB ने केस दर्ज कर इसे ED को सौंपा।

  • अब ED ने इस केस में छापेमारी तेज कर दी है।


जांच का फोकस:

  • फंड्स का उपयोग कहां और कैसे हुआ?

  • प्रोजेक्ट्स की देरी के कारण और बढ़ी लागत।

  • ठेकेदारों और अधिकारियों की भूमिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *