हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति शाखा खंडवा का आयोजन

Spread the love
प्रकाशोत्सव के शुभ अवसर पर हरे माधव सत्संग एवं आम भंडारा आज
 खंडवा। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति, माधव नगर कटनी शाखा खंडवा के तत्वावधान में हरिराया सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी के प्रकाशोत्सव के शुभ अवसर पर गुरुवार 28 अगस्त को सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की दया मेहर से कटनी के कृपापात्र सेवकों द्वारा खण्डवा में पावन हरे माधव सत्संग आयोजित किया जा रहा है। इस मौंके पर विशाल आम भंडारा प्रसादी का भी आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए सत्संग समिति प्रमुख महेश फतवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर आज नक्षत्र गार्डन, नवकार नगर में शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक हरे माधव सत्संग प्रवचनों का संगीतमय आयोजन होगा। इस दौरान हरिराया सतगुरु जी के अनमोल वचनों,‌‌ उपदेशों,‌ लीलाओं का बखान एवं श्रवण अति वडभागी रूहों को ही प्राप्त होगा एवं उपस्थित सभी संगत व्दारा हरिराया बाबाजी की आरती भी की जायेगी। साथ ही रात्रि 9 बजे से विशाल आम भंडारे में प्रसादी का वितरण होगा। सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से सत्संग समिति के समस्त सदस्यों द्वारा अपील की गई है कि आयोजन में सपरिवार समय पर उपस्थित होकर अपना मानव जीवन सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *