गौरेला पेंड्रा मरवाही : विकसित भारत संकल्प यात्रा : सारबहरा, पतरकोनी, बेलझिरिया और उसाड़ में 19 दिसंबर को होगा कार्यक्रम…!

Spread the love

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत जिले में मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत कटरा और गौरेला जनपद के ग्राम पंचायत आमाडोब 16 दिसंबर से हुआ है। यह यात्रा अब जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में प्रस्थान करेगा। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन से 19 दिसंबर मंगलवार को गौरेला जनपद के ग्राम पंचायत सरबहरा में सुबह 9 बजे से एवम पतरकोनी में दोपहर 2 बजे और मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत बेलझिरिया सुबह 9 में से एवम उसाड़ में दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा।

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिविरो के लिए सभी पूर्व तैयारी कर लें। उन्होंने कहा है कि खाद्य, स्वास्थ्य, आधर अपडेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के अधिकाधिक छूटे लोगों के फॉर्म भरवाए जाएँ और अन्य फ्लैगशिप स्कीम वाले विभाग भी योजनाओं की जानकारी सहित सूची तैयार कर विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि योजनाओं के हितग्राही संकल्प यात्रा में शामिल कर अनुभव साझा करेंगे।

इस संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि रिकार्ड का शतप्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस उपलब्धि, जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि की उपलब्धियों पर उत्सव मनाया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अभिनंदन और पुरस्कार वितरित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *