मुंबई में गणेश उत्सव का जादू चरम पर है, लेकिन बुधवार को लालबागचा राजा पंडाल में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने फैंस को चौंका दिया।
जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचीं, लेकिन वहां मौजूद भारी भीड़ ने दोनों को घेर लिया।
राघव शर्मा का प्रोटेक्टिव अंदाज़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अवनीत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव शर्मा पूरे बॉडीगार्ड मोड में नजर आए।
-
एक हाथ से अवनीत को भीड़ से बचाते दिखे
-
दूसरे हाथ से जैकलीन को सुरक्षित रास्ता दिलाने की कोशिश करते रहे
फैंस उनकी ये केयरिंग जेस्चर देखकर खुश भी हुए, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।
️ सोशल मीडिया पर चर्चा
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स ने लिखा:
“इतनी बड़ी सेलिब्रिटी भीड़ में घिर सकती हैं, ये सुरक्षा है?”
कई लोग पंडाल की मैनेजमेंट टीम पर सवाल उठा रहे हैं।
❤️ राघव-अवनीत के रिलेशनशिप रूमर्स
-
अवनीत और राघव को कई बार साथ में देखा गया है।
-
दोनों के डेटिंग रूमर्स जोर पकड़ रहे हैं, हालांकि अब तक कपल ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया।
जैकलीन और अवनीत के प्रोजेक्ट्स
-
जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं।
अगली फिल्म: ‘वेलकम टू द जंगल’ – स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, दिशा पाटनी जैसे बड़े नाम शामिल। -
अवनीत कौर फिलहाल टीवी और डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं।
इस वायरल वीडियो के बाद लालबागचा राजा में VIP सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहस छिड़ गई है।