गौरेला पेंड्रा मरवाही : लाभार्थियों तक योजनाओं की शतप्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में तैयार किए गए रूट प्लान के अनुसार 20 से 23 दिसंबर तक जनपद पंचायत मरवाही और गौरेला के 16 ग्राम पंचायत भवनों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन ग्राम पंचायतों में प्राचार वाहन सबेरे 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से शिविर स्थल पर पहुुंचेगा।
निर्धारित रूट प्लान के अनुुसार 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत धुम्माटोला एवं पीपरखुंटी में सुबह 9 बजे से और ग्राम पंचायत बरौर एवं बढ़ावनडांड में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। इसी तरह 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत टिकठी एवं गिरवर में सुबह 9 बजे से और ग्राम पंचायत बगरार एवं गोरखपुर में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत तेंदूमूडा एवं हर्राटोला में सुबह 9 बजे से और ग्राम पंचायत कछार एवं दौंजरा में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा।
23 दिसंबर को ग्राम पंचायत चनाडोंगरी एवं अंजनी में सुबह 9 बजे से और ग्राम पंचायत धनौरा एवं नेवसा में दोपहर 2 बजे से शिविर लगेगा। इन शिविरों में छूटे हुए लोगों से योजनाओं का लाभ दिलाने फार्म भरवाएगें और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी शिविरों के लिए अलग-अलग सेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, डे नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक अधिकारी एवं वेन (वाहन) प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है।