भिलाई इस्पात संयंत्र में यांत्रिकी सेवाएँ विभाग द्वारा सुरक्षा सप्ताह का सफल आयोजन

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के यांत्रिकी सेवाएँ विभाग द्वारा 19 से 23 अगस्त 2025 तक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 19 अगस्त को टूल्स एवं टैकल्स वर्कशॉप में मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह में यांत्रिकी सेवाएँ विभाग के सभी अनुभाग—ई.बी.एस.आई., क्रेन इंजीनियरिंग, स्नेहन अभियांत्रिकी, बेयरिंग अभियांत्रिकी, हाइड्रोलिक्स एवं न्यूमेटिक तथा कंडीशन बेस मॉनिटरिंग सिस्टम के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार ने विभिन्न कार्यों में निहित संभावित जोखिमों के बारे में जानकारी दी और उनसे सुरक्षित रहने हेतु उपायों पर प्रकाश डाला।

सुरक्षा सप्ताह के दौरान सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियाँ, विशेषज्ञ वार्ता तथा सेफ्टी क्विज का आयोजन किया गया। इन्हीं गतिविधियों के तहत अग्निशमन विभाग द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर का प्रदर्शन, ओ.एच.एस. विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण, वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएँ) श्री हिमांशु वर्मा द्वारा नियर मिस केस, टी.बी.टी. एवं सेफ्टी गवर्नेंस पर सत्र तथा ई.एम.डी. विभाग द्वारा गैस सुरक्षा पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। सुरक्षा नारा लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में विशेष रूप से भाग लिया।  

23 अगस्त 2025 को आयोजित सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में कर्मचारियों ने सुरक्षा गीतों और कविताओं के माध्यम से सुरक्षा के संदेश दिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रिकी विभाग) श्री जे. तुलसीदासन ने सप्ताह भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति तथा वर्तमान परिदृश्य में इसके महत्व पर विशेष बल दिया।

विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार चौबे ने सुरक्षा सम्बन्धी विभागीय गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए यह उल्लेख किया कि विभाग ने पिछले कई वर्षों से शून्य दुर्घटना का रिकॉर्ड कायम रखा है। उन्होंने शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने और इस रिकॉर्ड को बनाये रखने में कर्मचारियों के अनवरत प्रयासों की सराहना की।

समापन समारोह के अवसर पर सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित स्लोगन, कविता, पोस्टर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं बेस्ट सेफ्टी मैन श्रेणी में भी विजेताओं को सम्मानित किया गया।   

सुरक्षा सप्ताह का सफल आयोजन महाप्रबंधक प्रभारी (यांत्रिकी सेवाएँ) श्री आशीष घोष एवं श्री एम.एस. भोगल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक (टूल्स एवं टैकल्स) श्री यतीन्द्र पुरंग ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *