IND Vs SA दूसरा मैच : साई सुदर्शन लगातार दूसरी 50 बनाकर आउट, लिजार्ड विलियमस ने तोड़ी पार्टनरशिप (लाइव)

Spread the love

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और संजू सैमसन क्रीज पर हैं।

साई सुदर्शन 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लिजार्ड विलियमस ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। साई सुदर्शन ने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी जमाई। उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में फिफ्टी पूरी की। सुदर्शन ने पिछले मैच में डेब्यू किया था।

तिलक वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नांद्रे बर्गर ने ब्युरन हेन्ड्रिक्स के हाथों कैच कराया। यह बर्गर का दूसरा विकेट है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड (4 रन) को भी आउट किया।

भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे का स्कोरकार्ड

पावरप्ले में धीमे रहे भारतीय बल्लेबाज, सुदर्शन-वर्मा ने संभाला
पावरप्ले में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां ओपनर ऋतुराज गायकवाड LBW हुए। उन्हें नांद्रे बर्गर ने चलता किया। ऐसे में साई सुदर्शन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने पावरप्ले में भारतीय टीम को संभाला। दोनों ने 42 रन जोड़े। शुरुआती 10 ओवर के खेल में टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 46 रन बनाए। टीम का स्कोर 46/1 रहा।


रिंकू को डेब्यू कैप, अय्यर स्क्वॉड से रिलीज
टीम इंडिया के फिनिशर रिंकू सिंह इस मुकाबले से डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें कुलदीप यादव ने डेब्यू कैप पहनाई। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। हैंडिक्स और विलियमस की वापसी हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

​​​भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियमस और ब्युरन हेन्ड्रिक्स।

सीरीज में 1-0 की बढ़त पर टीम इंडिया
तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। टीम ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था। भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही।

साउथ अफ्रीका में दूसरी सीरीज जीत सकता है भारत
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में 6 वनडे सीरीज खेलीं। इनमें 5 सीरीज साउथ अफ्रीका जीता और केवल एक सीरीज भारत जीत सका। अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा और मेजबान के घरेलू मैदान पर दूसरी बार सीरीज जीतेगा। टीम इंडिया यहां पिछली सीरीज 2018 दौरे पर जीती थी। तब 6 वनडे की सीरीज में भारत को 5-1 से जीत मिली थी।

हेड टु हेड में साउथ अफ्रीका आगे
भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 16 सीरीज खेली गईं। इनमें 7 भारत जीता और 6 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 92 वनडे खेले गए। 50 में साउथ अफ्रीका और 39 में भारत को जीत मिली। जबकि 3 मुकाबले बेनतीजा भी रहे।

राहुल के नाम सबसे ज्यादा रन
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। वह इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी टॉप पर हैं। राहुल से ज्यादा रन शुभमन गिल (1584), विराट कोहली (1377) और रोहित शर्मा (1255) के नाम हैं, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं बॉलिंग में स्पिनर कुलदीप यादव टॉप पर हैं। उनके नाम 2023 में 29 वनडे में 49 विकेट हैं।

पहले वनडे में भारत से साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाईं। वहीं अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर 9 विकेट लिए थे।

मार्करम साउथ अफ्रीका के टॉप रन स्कोरर
साउथ अफ्रीका की कमान ऐडन मार्करम संभाल रहे हैं। मार्करम इस साल साउथ अफ्रीका के लिए टॉप रन स्कोरर हैं। मार्करम ने इस साल 22 मैच में 995 रन बनाए हैं। टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में केशव महाराज पहले नंबर पर हैं। उनके नाम इस साल 24 विकेट हैं।

पहले वनडे में साउथ अफ्रीका से कोई बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। विकेट भी एंडिले फेलुक्वायो और वायन मुल्डर को ही मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *