नगर निगम भिलाई में करोड़ों के टैक्टर, एलईडी घोटाले के विरुद्ध विधायक रिकेश सेन का तगड़ा प्रहार! घोटालेबाज अधिकारी, ठेकेदार लीपापोती में लगे…!

Spread the love

विधायक बनते ही वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार उन्होंने भिलाई नगर निगम में ट्रैक्टर और एलईडी घोटाले का बहुत बड़ा खुलासा किया है।

विधायक रिकेश सेन का आरोप है कि, कांग्रेस से जुड़े हुए एक ठेकेदार ने अलग-अलग विभागों में 10 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है।​​​ रिकेश सेन का दावा है कि इस घोटाले की फाइल निकलवाएंगे और जांच कराने के साथ ही EOW में एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि नगर निगम भिलाई के मौजूदा पार्षद और अब विधायक निर्वाचित हुए रिकेश सेन लगातार पांच बार से पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं। नगर निगम भिलाई के ट्रैक्टर और एलईडी घोटाले को उजागर करने से पहले उन्होंने दो अलग अलग फेसबुक में पोस्ट की थी।

 पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “भिलाई निगम में ट्रैक्टर घोटाला करने वाले ठेकेदार ने ढाई करोड़ का एलईडी घोटाला किया है। उसने फर्जी बिल का भुगतान हुआ है। EOW में एफआईआर होगी”।

जबकि दूसरी पोस्ट में लिखा है “ट्रैक्टर घोटाला करने वाला निगम का ठेकेदार अलग-अलग विभागों में 10 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है। कई अधिकारी भी नपेंगे”

विधायक रिकेश सेन की इस पोस्ट के बाद भिलाई नगर निगम कई जिम्मेदार अधिकारी हैरान परेशान है।

घोटाले का पाप कर चुके अधिकारी अब वहां शाखा से लेकर टेंडर क्षेत्र तक जहां-जहां जो-जो अधिकारी शामिल है वह अब पुरानी फाइलों की लीपापोती की तैयारी में लग गए हैं । राष्ट्रबोध को यह भी पता चला है कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड ट्रैक्टर सप्लाई करने वाला ठेकेदार निगम के एक वरिष्ठ पार्षद का करीबी है। जो अब रायपुर के कुछ बीजेपी के बड़े नेताओं से जांच रुकवाने की जुगाड़ में लगा है। भिलाई निगम प्रबंधन ने सफाई ठेका कंपनी को बहुत ही सस्ती दरों पर किराये पर ट्रैक्टर ट्राली देने के लिए 15 नए ट्रैक्टर खरीदे थे। इस पर दुर्ग के एक ठेकेदार ने जनवरी 2023 में निगम को 1.5 करोड़ रुपए में 15 ट्रैक्टर ट्राली की सप्लाई की थी। इस घोटाले को लेकर भाजपा पार्षद के रूप में रिकेश सेन ने ट्रैक्टर में पुराने पार्ट्स लगाकर सप्लाई किए जाने का आरोप लगाकर निगम आयुक्त रोहित व्यास से पहले ही शिकायत की थी।

 इसे लेकर भिलाई निगम की विपक्ष में बैठी भाजपा की ओर से पार्षदों द्वारा धरना प्रदर्शन और निगम घेराव किया। बावजूद इसके मामले की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब जब रिकेश सेन पार्षद से विधायक बन गए हैं, राज्य में भाजपा की सरकार बन गई है, तो रिकेश ने फिर से इस घोटाले को उजागर करने के साथ दोषियों के विरोध आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाने का निश्चय कर लिया है।

 गौर करने वाली बात यह है कि विधायक बनने के महज 15 दिनों के भीतर रिकेश सेन ने अपराध और नशाखोरी के विरुद्ध जमीन में उतरकर सक्रियता दिखाई है। और अब नगर निगम भिलाई के घपले घोटाले को लेकर जो  पहल की है वह चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *